Featured Posts

महिला शक्ति को सलाम, कांग्रेस पदाधिकारियों ने महिला थाना प्रभारी को किया सम्मानित

शामली। ।जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने महिला सुरक्षा और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शामली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निधि चौधरी को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें डायरी और पेन भेंट कर सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा कि, "हमारी महिला पुलिस अधिकारी जिस साहस और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें गर्व है हमारी महिला शक्ति पर।"

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी शमशीर खान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से करनल सोफिया कुरैशी, इंस्पेक्टर निधि चौधरी और उन सभी बेटियों को सलाम है जो देश के लिए निडरता और निष्पक्षता के साथ अपना फर्ज निभा रही हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में डॉ. नसरीन खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना 
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment