Featured Posts

सपा चली जनता के द्वार बताया बहुमत के साथ सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी : शमशाद. रशीद

बिजनौर। बिजनौर नगीना ग्राम भगवानपुर मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे P. D. A. कार्यक्रम के तहत ग्राम भगवानपुर जनसंपर्क करने के बाद अंबेडकर धर्मशाला में नुक्कड़ सभा की. P. D. A. के बारे में बताया के हम 90% हैं और 10 परसेंट वाले सरकार चला रहे हैं जबकि सरकार 90% वालों की होनी चाहिए. शमशाद रशीद. ने कहा 2027 के चुनाव में किसी की धांधली नहीं चलेगी और 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी और अखिलेश जी मुख्यमंत्री होंगे और आपके यहां का विधायक मंत्री बनेगा प्रदेश का विकास होगा श्री रशीद ने अंबेडकर धर्मशाला को देखकर अफसोस जताया उसमें ना लाइट है पानी का नल भी नहीं है दलितों का वोट लेने वाले लोग अब इस गांव में मुड़कर भी नहीं देखते लोगों ने अखिलेश यादव जी की सरकार को याद किया उन्होंने संसद को अपने गांव में बुलाने की मांग की बैठक की अध्यक्षता राम सिंह ने वह संचालन जगराम ने किया बैठक में मूलचंद सिंह दिनेश सिंह सुंदर सिंह जनेश्वर सिंह रूपचंद सिंह प्रेम सिंह मोनू सिंह शाहिद अली सोनू सिंह गांव के लोग मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
 #vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment