आज दिनांक 02-10-2020 दिन शुक्रवार रोहतास जिला (सासाराम) प्रखड शिवसागर, चिलविलीया डिह गाँव मे गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण किया। आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी
सह रालोसपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम,सभी को गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने जिस आजाद भारत का सपना देखा था, उसी सपने को पूरा
करने के प्रति मै हमेशा अग्रसर हैं।गांधी जी किसानों, मजदूरों के सबसे बड़े हमदर्द थे और विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग हमेशा दिखाया करते रहते है और महात्मा गांधी जी का संपूर्ण मानवता के लिए
प्रेरणा -स्त्रोत है, और हम सभी को सच्चाई एवं नि:स्वार्थ भाव सेवा करने का मार्ग दिखाया है रामएकबाल राम जी की बातों को सुनकर गांव के सभी ने जयंती पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की और पूर्व प्रधानमंत्री लाल
बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी ने उन्हें याद किया गया। महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ए। जिसमे राकेश राम ने गाँव के सभी लोगों कहा हमारे रामएकबाल राम जी लगभग 15 साल से रोहतास,चेनारी विधान सभा क्षेत्र की जनता की सेवा
निःस्वार्थ भाव से कर रहे है। हम सभी महिलाओं और नौजवान ने निर्णय लिए है की रामएकबाल राम जी को 2020के चुनाव में चेनारी का विधायक बनाकर ही दम लेगे। रोशनवती देवी, ललीता देवी, मुआ कुवर, लाखवती कुवर,फुला देवी, शनमतीया कुवर आदि।
No comments:
Post a Comment