सपा शासन काल में लगाया गया चंदुआहार में 250 किलो वाट क्षमता का सोलर प्लांट आठ महीनों से बंद पड़ा इससे इन गाँव मे ट्यूबवेल आटाचक्की व घरेलू उपकरण बन्द हो गए लोग विजली के लिए परेशान है ।
250 किलोवाट का सोलर प्लांट 615 लाख की लागत से यूपी नेडा ने लगाया था दोनों गांव में 11 ट्यूब वेल व और 3 आटा चक्की चलती थी आठ महीनों से प्लांट बन्द पड़ा है कई वार मरम्मत के लिए प्रशासन से ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नही दिया ।
जब देखा अधिकारी ध्यान नही दे रहे है तो ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित कर के सही कराया 2 महीने तक चला उसके बाद इनवर्टर में तकनीकी खराबी होने के कारण वन्द हो गया । अधिकारियों से कई वार ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों ने इसको नजर अंदाज कर दिया ।
जिससे किसानों की फसलें शूख कर चौपट हो रही है किसान करे तो क्या करे वेचारा। किसानों की कोई सुनने वाला नही ।।
No comments:
Post a Comment