Featured Posts

अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ईद उल अजहा की नमाज घरों में ही अदा करें। एकता एवं भाईचारे सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन.. पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला

पिरान कलियर दरगाह साबरी गेस्ट हाउस में बकरीद के मद्देनजर गणमान्य स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का करें पालन ।सोमवार को दरगाह साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करें। इस बार कोविड 19 के चलते हुए लोगों को ईदुल अजहा की नमाज घरों में ही अदा करे। मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति की नमाज अदा करें।
 अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की। कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अदा करें। पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें।  सोशल डिस्टेंसीग का करें पालन  एक जगह भीड़ इकट्ठी न करें। अपर तहसीलदार व पिरान कलियर थानाध्यक्ष ने लोगों से एकता एवं भाईचारा कायम व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन।
 इस मौके पर अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत,पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, इकराम, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला,मौ० इरशाद रजा महमूदपुर,मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक,मौ० अहसान बाजुहेडी, नफीस अली. कलियर क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment