हरिद्वार के शिवालिकनगर क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में होटल मालिक भाजपा नेता समेत सभी छह आरोपितों को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें अस्थायी जेल भेज दिया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कुछ दिन बाद उन्हें जिला कारागार रोशनाबाद शिफ्ट किया जाएगा।
_शिवालिक नगर निवासी छात्रा अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले लंढौरा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गई थी। उसके रिश्तेदार वैभव के माध्यम से उसकी मुलाकात लंढौरा निवासी शाहनवाज, आबिद और आसिफ से हुई थी। तबसे शाहनवाज और छात्रा के बीच सोशल साइट पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि सोमवार को शाहनवाज, आबिद, आसिफ और वैभव ने शिवालिक नगर पहुंचकर नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में बैठा लिया। शाहनवाज ने अपने दोस्त समीर निवासी लोधामंडी ज्वालापुर की मदद से रेलवे फाटक के पास होटल में कुछ घंटे के लिए कमरा लिया, जहां शाहनवाज ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।_
_छात्रा के बदहवास होने पर आरोपित उसे शिवालिक नगर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा के आपबीती बताने पर स्वजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित शाहनवाज, आबिद, आसिफ, वैभव निवासीगण लंढौरा समीर खान और होटल मालिक और भाजपा नेता सुमित वालिया निवासीगण ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार रात सभी को गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि पिडिता के मेडिकल तथा 164 के बयान दर्ज कराए जा चुकें हैं। सभी आरोपियों से बाद पूछताछ के गुरुवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।_
No comments:
Post a Comment