आज शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के द्वारा सुभाष नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 11 की गली नंबर A-12 व A-13में सड़कों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान चेयरमैन राजीव शर्मा ने वहां चल रही सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि जल्द ही सुभाष नगर में जो समस्या है उनका समाधान किया जाएगा। मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में विकास के लिए चेयरमैन राजीव शर्मा जी लगे हुए हैं चाहे व सफाई की व्यवस्था हो पुलिया निर्माण की व्यवस्था हो या सड़क निर्माण की व्यवस्था हो लगातार कार्य कर रहे हैं वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी का आभार व धन्यवाद किया। इस दौरान सभासद अरुणा देवी, बबीता देवी, राधेश्याम कुशवाहा, पंकज चौहान व हरिओम चौहान, मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, रीना तोमर, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, अंशुल शर्मा,अनिल राणा ,सुभाष गुर्जर, गौरव रौतेला, गौरव गुर्जर, अरुण शर्मा, अजय अरोड़ा, आशीष रस्तोगी ,गौरव रस्तोगी व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment