क्षेत्र की जनता से विनम्र निवेदन करता हूं! आगामी त्यौहार ईद _उल _जुहा (ईदुल-अज़हा) 01/08/2020 को वर्तमान में कोविड_19 इस वक़्त एक वैश्विक समस्या बना हुआ है! दुनिया के सभी देश इससे पीड़ित है! इससे अपनी और अपने समाज की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है! उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए ईदुल-अज़हा की नमाज़ सामूहिक रूप से ईदगाह/मस्जिद में न करें! अपने अपने घरों में अदा करें इस दौरान मास्क सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये! और न ही किसी स्थान से मांस/पशु /अवशेष आदि को लेकर आवागमन न करे! किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर ( फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर, व्हाट्सप्प )आदि के माध्यम से भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए उनका खंडन करें! एवं प्रशासन का सहयोग करे!
थाना कोतवाली देहात
मनोज कुमार
9454403133
No comments:
Post a Comment