बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह। कैराना। क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुनैहटी व दभड़ी खुर्द में सिद्धार्थ सिंह ने कहा 2022के चुनाव के लिए हमे हर बूथ को मजबूत करना है और हर बूथ पर वोट बढ़ाने का काम करना है और चौधरी नाहिद हसन के हाथो को मजबूत करना है और माननीय अखिलेश यादव जी को परदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है
वहीं नाहिद हसन को लेकर बोले के हमारे विधायक के ऊपर गुंडा एक्ट से लेकर के गेंगास्टर तक बना दिया क्या दोष है हामरे विधायक का दोष यही है की वो जानता के कामो को लेकर उनकी आवाज़ उठाते रहे हैं इसी लिए यह सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है लेकिन हमें मजबूत होकर के 2022 का चुनाव जीतना है और इस गूंगी बाहरी सरकार को दफन करना है
वहीं इस मौके पर कुंवर सोयब राणा, अब्बास प्रमुख, शेर सिंह राणा जी संजय सिंह कलीम हसन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शामली रिजवान राजा, वासिल तोमर वसीम चौधरी जिला मीडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी शामली नसीम चौहान अमन चौहान जी जमशेद प्रधान जी हजी अब्बल हसन आदि मौजूद रहे।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment