जिला अध्यक्ष बनने पर प्रगति मार्केट शामली कार्यालय पर बधाई देने वालों का लगा तांता, जिले के राजनीतिक धुरंधरों को सोचने पर होना पड़ेगा मजबूर,पंवार गोत्र के 4 बड़े गांव लगते हैं शामली विधानसभा पर जो किसी का भी खेल बनाने में बिगाड़ने में रखते हैं अहम भूमिका लंबे समय से चली आ रही है पंवार गोत्र के नेताओं की अनदेखी ऐसे में मोहित पवार की जिलाध्यक्ष बनने से बदलेगी स्थिति, मोहित पंवार एलम निवासी को लोकदल का जिलाध्यक्ष लोक दल के राष्ट्रीय सचिव देवानंद द्वारा मनोनीत किया गया और उम्मीद जताई कि लोक दल के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर लोग दल को मजबूत करेंगे, आपको बता दें
कि जैसे ही मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने की खबर लगी तो उसी समय शामली प्रगति मार्केट स्थित उनके कार्यालय पर उनके परिचितों एवं समर्थकों का उनको बधाई देने के लिए तांता लग गया और सभी ने उम्मीद जताई कि मोहित पंवार के नेतृत्व में लोकदल मजबूत होगा आपको बता दें कि मोहित पंवार राजनीतिक जोड़-तोड़ के माहिर माने जाते हैं जनपद शामली की राजनीति नहीं बागपत की राजनीति में भी रखते हैं अच्छा दखल लेकिन आज तक पर्दे के पीछे रहकर सलाह मशवरा एवं जोड़-तोड़ की राजनीति करते समय समय पर अपनी परिचितों के लिए काम किया
लेकिन फिर अब मन बनाया कि स्वयं भी राजनीति में आया जाए और ऐसे में आते ही लोग दल का जिला अध्यक्ष बनना बाकी उनके लिए बड़ी सफलता है माना जा रहा है कि मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने से जनपद की तीनों विधानसभा सीटों के समीकरणों में बदलाव आएंगे क्योंकि वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन में लोग दल की भूमिका किसी से छिपी नहीं है इसलिए अब ऐसे में मोहित पंवार द्वारा लोक दल ज्वाइन करने से लोग दल को जा मजबूती मिलेगी
वहीं अच्छे-अच्छे राजनीतिक धुरंधरों की गड़बड़ आएंगे समीकरण लेकिन इतना तय है कि लोकदल मोहित पंवार के नेतृत्व में जनपद शामली में
एक मुकाम हासिल करेगा ऐसी कार्यालय पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने आशा जताई है। कितनी उम्मीद पर खरे उतर पाते हैं कितना लाभ
लोकदल को दे पाते कितना जनपद के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ाने में और लोकदल को मजबूत करने में अपना योगदान दे पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि मोहित पंवार के जिला अध्यक्ष बनने से जनपद के अच्छे-अच्छे राजनीतिक धुरंधरों को सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment