Featured Posts

विधायक निधि से बार भवन का निर्माण कर जल्द अधिवक्ताओं को किया जाएगा समर्पित - अरविंद पांडे-विधायक पांडेय ने तहसील में बार भवन का किया शिलान्यास


गदरपुर। अधिवक्ताओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे द्वारा विधायक निधि से बनाए जाने वाले बार भवन का शिलान्यास किया गया। जिसके लिए जिला बार एसोसिएशन की ओर से विधायक अरविंद पांडे का आभार भी व्यक्त किया गया। गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं की मांग पर विधायक निधि से बनाए जाने वाले बार भवन का शिलान्यास उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी की अध्यक्षता में तहसील गदरपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया इस दौरान विधायक निधि से अधिवक्ताओं की सुविधाओं  के लिए बनाए जाने वाले बार भवन के निर्माण को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का आभार व्यक्त किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि विधायक निधि से तहसील परिसर में जल्द ही बार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए समस्त अधिवक्ता भी बधाई के पात्र हैं वह अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, जिला सचिव शिवकुमार,  जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट मदन सुधा, एडवोकेट गजेंद्र बिष्ट, एडवोकेट सुखविंदर कंबोज,  एडवोकेट धर्मेंद्र डंग, अतुल पांडे, राकेश भुड्डी,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया,मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर,सुरजीत सोनू, बबलू सक्सेना,निपुन गगनेजा,नरेश शास्त्री,अनादि रंजन मण्डल,राजेश गुम्बर मिन्नी, संतोष श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, बंटी गुप्ता, मोहन प्रधान, राजेंद्र कोचर सहित तहसील का स्टाफ मौजूद रहा।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment