Featured Posts

टीडीपी और जदयू के हाथ में बन्ने वाली नयी सरकार की कुंजी। एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : टीडीपी और जदयू के हाथ में बन्ने वाली नयी सरकार की कुंजी। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि इस दफ़ा एग्जिट पोल पूरी तरह से नाकाम एवं फेल साबित हुआ है।अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी बहुमत के जादुई आँकड़े 272 से दूर रह गयी। इस दफ़ा पहली बार कोई गठबंधन की सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने जा रही है। नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने बनने वाली नयी सरकार को बधाई दी और उम्मीद की के यह सरकार टिकाऊ और अपना पूरा ५ साल का टर्म कम्पलीट करे। इंडिया गठबंधन को भी दिली मुबारकबाद दी कि उन्होंने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और  अपना वोट प्रतिशत भी बढ़ाया।
मोबाइल : 9450657131
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment