Featured Posts

घोटाले की पोल खोलने पर संजय सिंह पर हुआ मुकदमा-राजेन्द्र सिंह



आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला 

शामली। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर आप सांसद संजय सिंह पर कोरोना काल में किए गए घोटाले की पोल खोलने के चलते देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि सच बोलना गुनाह है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन अध्यादेश लाकर किसानों की कमर तोडने का काम किया है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने योगीराज में कोरोना काल में किए गए घोटाले की पोल खोल दी थी जिसके चलते प्रदेश सरकार ने संजय सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया। सांसद संजय सिंह रविवार को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि वे योगी सरकार से पूछना चाहते हैं कि हर दिन प्रदेश में किसी न किसी ब्राहमण की हत्या हो रही है, संजय सिंह ने कोरोना काल में मेडिकल इक्रूप्मेंट खरीद की कमीशनखोरी को उजागर किया। उन्हांेने कहा कि यदि सच बोलना गुनाह है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन बिल लाकर किसानों की कमर तोडने का काम किया है। लाॅकडाउन के कारण किसान पहले से ही परेशान था, अब तीन बिल आने पर वह किसी लायक नहीं रहेगा। इस अवसर पर वीरपाल उपाध्याय, विनोद बालियान, आरपी शुक्ला, सचिन मलिक, बलराज मुखिया, हरपाल सिंह, जावेद राणा, संजीव श्योरान, सौराम सिंह, मोनू जावला आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment