विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
आज भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ राधेश्याम खुराना की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 13 बूथ नंबर 157 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई
डॉक्टर खुराना ने कहा पंडित दीनदयाल जी एक ऐसे राजनैतिक विचारधारा के सूत्रधार एवं समर्थक थे जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना कूट का कूट कूट कर भरी थी हिंदूवादी चेतना को भारतीयता का प्राण समझते थे डॉक्टर खुराना ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र निर्माण के कुशल शिल्पी ओ में एक महान हस्ती थे व्यक्तिगत जीवन तथा राजनीति के सिद्धांत और व्यवहार में समानता रखने वाले इस महान भारतीय को काफी विरोधों का सामना करना पड़ा राष्ट्रभक्ति थे जिनका जय हो ऐसे महापुरुषों को भला 4 देशों से डिगमंगा सकता है इस अवसर पर जो धोतड गांव के सरपंच विनोद सहारन जी मंडल के सचिव हरपाल जी और खुराना हस्पताल की संचालिका डॉ मनीषा खुराना डॉ गौरव खुराना पनापुरमुख धर्मवीर जी कृष्ण कुमार जी नरेश कुमार जी लाल का व अन्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment