Featured Posts

दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली किया जाएगा,

 आज दिनांक 17-9-2020 दिन  गुरूवार रोहतास( सासाराम) जिला के शिवसागर प्रखंड के मलवार गाव मे स्वास्थ्य विभाग मे 15 साल से डी.डी.टी मलेरिया दवा छिड़काव करने वाले कर्मचारियों के साथ आॅल


इंडिया रेलवे शु शाईन वर्कस राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, रालोसपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम बैठक हुई जिसमें जिसमें रामएकबाल राम जी ने कहा की कल दिनांक 18-9-2020 दिन शुकवार हम अपनी मागो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली किया जाएगा, डी.डी.टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले सभी कर्मचारियों  की समस्या बहुत है  रामएकबाल राम जी का कहना है की(1) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने कमचारियो का बकाया वेतन अभी तक नही मिला है, जल्द से जल्द मिले (2)  डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छलकाव करने कर्मचारियों जो कई सालो से मलेरिया दवा का छिड़काव कर रहे है पर हमे आज तक स्थाई नहीं किया जा रहा है उन्हे स्थाई किया जाए (3) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कर्मचारियों को आने-जाने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं मिलता है,उन्हे

यात्रा भत्ता दिया जाए (4) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कमचारियो ना ही वेतन में वृद्धि किया जा रहा है, वेतन मे वृद्धि किया जाए। (5) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कर्मचारियों के संख्या मे वृद्धि की जा रही है।(6) डी, डी, टी (मलेरिया दवा) छिड़काव करने वाले कमचारियो  को किसी को भी बिना बताए हटा गया है उन्हें जल्द से जल्द लिया जाए। रामएकबाल राम जी ने कहा की हम आप लोगो की समस्या का जल्द समाधान सरकार को करना ही होगा अभी तो हम लोग धरना प्रदर्शन ही कर रहे है समय पडा तो भूख हड़ताल करना पड़ेगा मै जरूरत करूगा। हम सभी लोग कोरोना महामारी और मास पहन कर धरना प्रदर्शन करेगे। और उन्होने कहा की वर्तमान सरकार

गरीबों के साथ खिलवाड़  कर रही है और शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार से दूर कर रही है। सरकार चाहती ही नहीं कि शिक्षा मे सुधार हो स्कूलों में ना तो पढ़ाई का माहौल है, ना ही शिक्षक हैं। शिक्षा के लिए जरूरी दूसरी व्यवस्था का भी अभाव है। बिना बदलाव के ना गरीब पढ़ और ना ही उन्हें नौकरी मिल रही है। वर्तमान सरकार की बड़ी साजिश है। व्यवस्था में बदलाव करना बहुत जरूरी है  और उन्होने बिहार के लोगों से अपील की कि वोट देने से पहले एक बार जरूर सोंचे कि उनके बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा और लोगों को रोज़गार कैसे मिलेगा।रामएकबाल राम जी कहा मै और हमारे रणधीर केसरी जी मिलकर लोगों की हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लडते रहते है और कहा की उपेन्द्र कुसवाहा जी के विचारों को बिहार के हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे है।बैठक में विंदु मेहता,भगवान साह, रामाशंकर प्रसाद, कोटन शाह, मोती यादव, नरेश यादव, विनोद चौधरी, गामा मेहता आदि

No comments:

Post a Comment