अजमेर बिजली के बडते दामो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता एवं अजमेर उत्तर विधायक वसुदेव देवनानी दक्षिण विधायक अनिता भदेल और किशनगढ सांसद भागीरथ चौधरी ने पार्टी के द्धारा
कांग्रेस सरकार को हला बोल आन्दोलन के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर कांग्रेस सरकार के विरूद्ध खोला मोर्चा जिसमे सांसद भागीरथ चौधरी ने अवगत कराया कि लोकडाउन में बंद पड़े कलकारखाने साथ ही आम जनता भी रोजगार से वंचित रह गई तो अब विधुत बिलो को कहाँ से जमा करावे साथ ही बिलो को माफ करने कि सरकार से की अपील समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान
No comments:
Post a Comment