विधायक महोदय से निवेदन है कि अगर वास्तव में धरना देना है तो अभी ब्यावर हॉस्पिटल में COVID मरीजो के साथ हो रही दुर्दशा पर धरना दीजिए।
ब्यावर के कोविड-19 की हालत बहुत खराब है उस पर धरना दीजिए विधायक जी। जिला बाद में बना लेंगे। अभी हम सबकी जान बचानी है ऐसी बीमारी और ऐसे डॉक्टरों से।
COVID में निरंकुश हो रहे ऐसे डॉक्टरों को घर बैठाने के लिए धरना दीजिए
AKH में डॉ की बेतहाशा कमी है उसपर धरना दीजिए
कोरोना की इस महामारी के अंदर ब्यावर का हर घर इस बीमारी से चिंतित है उसके लिये धरना दीजिए।
कोरोनो से कितने लोग मर रहे है उसके लिए धरना दीजिए
अभी हम सबकी जान बचाइए जिला तो हम जिन्दा रहेंगे तो बाद में भी बना लेंगे विधायक महोदय।
विधायक महोदय आपसे उम्मीद करता हूँ आप मेरा और हर ब्यावर वासी के इस दर्द को समझेंगे और कल सुबह 10 बजे मेरा साथ देने राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल जरूर आएंगे। मैं आपका इंतजार करुगा
मैं आपसे पुनः अपील करता हूँ कि कल सुबह 10 बजे मैं PMO ब्यावर और SDO से मिलने जा रहा हूँ इस पर आप मेरा साथ देने AKH जरूर आएंगे मैं आपका इंतजार करुगा* मैं पहले PMO से फिर उसकेबाद SDO श्वेता चौहान के निवास पर जाकर मिलूंगा।
मेरी बात को कोई भी बिल्कुल हल्के में ना लेवे स्तिथि बहुत गंभीर हैं ब्यावर हॉस्पिटल की सभी पढ़ने वाले इस पर संज्ञान लेवे और आगे शेयर करे व आगे आवे।
नोट - मुझे कोरोनो नही है मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।*
एडवोकेट नीलेश बुरड़, ब्यावर
Mo 9413041322
No comments:
Post a Comment