Featured Posts

योगी सरकार में भ्रष्टाचार बहुत तेजी के साथ फल फूल रहा है मामला जिला बिजनौर तहसील नगीना का है जहां भारतीय स्टेट बैंक पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर पब्लिक को दोनों हाथों से खुलेआम लूटा जा रहा है


 कुछ स्थानीय दलाल और बैंक कर्मियों की मिलीभगत के चलते आधार कार्ड ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के नाम पर पब्लिक को दोनों हाथों से लूटने का धंधा खुलेआम जोर शोर से चल रहा है जहां पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150₹ से लेकर 500 रुपए तक भोली-भाली जनता से लूटे जा रहे हैं आधार कार्ड के नाम पर लोगों को गुमराह करके एक फार्म दे दिया जाता है और दो या तीन महीने बाद की डेट लगा देते हैं जिससे जरूरत बंद व्यक्ति घबराकर आधार कार्ड जल्दी बनाने को कहता है  जिसका फायदा यह लोग बड़ी आसानी से उठा लेते हैं और पैसे की डिमांड रख देते हैं जिससे भोली-भाली जनता पैसे की डिमांड पूरी करने के लिए मजबूर है जहां आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं आधार कार्ड ऑपरेटर ने कहीं भी आधार कार्ड  रेट लिस्ट जो कि हमारी सरकार द्वारा तय की गई है कहीं भी आज तक नहीं लगाई बस बात को गोलमोल करके पब्लिक को लूटने का काम कर रहे हैं  इतना ही नहीं 

आधार कार्ड ऑपरेटर के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह हर किसी के साथ बदतमीजी से पेश आता है और असभ्य व्यवहार करता है आधार कार्ड ऑपरेटर के पास जब समझो भारत न्यूज़ से जिला प्रभारी- नितिन चौहान अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने गए तो उसने उनसे भी ₹200 की डिमांड रख दी उन्होंने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए बताया कि मैं भारतीय स्वतंत्रता एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष हूं तो आधार कार्ड ऑपरेटर ने बेझिझक असभ्य बर्ताव करते हुए कह दिया कि पत्रकार हो तो क्या हुआ कहीं के गवर्नर हो क्या जो रेट हम सब से ले रहे हैं आप  से भी वही लेंगे जब उससे पूछा गया कि आप किस की सहमति से यह ₹200 रेट ले रहे हो तो उसने कहा हमें बैंक मैनेजर ने बोला है लेकिन दुख की बात यह है यह सब प्रशासन की देखरेख में होता है कोतवाली नगीना से दो कर्मचारियों की ड्यूटी बैंक पर ही लगाई जाती है लेकिन आज तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर जाकर जनता की सुध नहीं ली जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहती है वही ऐसे भ्रष्ट लोग सरकार की अवज्ञा करके सरकार के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment