Featured Posts

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष /एमएलसी मोहित बेनीवाल के शामली जनपद में प्रथम बार आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने ककडीपुर चौकी बॉर्डर पर फूलमालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत क्रम में गांव एलम में ग्राम वासियों द्वारा किया गया।
कांधला में चौधरी चरण सिंह जी को मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कांधला कैराना के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया 
बलवा , लिलोन, खेड़ी , आशीष जैन की फैक्ट्री , और सिटी ग्रीन फार्म हाउस पर हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
स्वागत करने वाले बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल  , क्षेत्रीय मंत्री वरुण मलिक, क्षेत्रीय मंत्री राहुल जैन, विनीत बालियान, नीरज उपाध्याय, रोहित विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल पंवारपूर्ण जाटव, संजीव मलिक, नीटू ऊन, डॉक्टर मनोज चौधरी, राजीव शास्त्री, बदन सिंह, सुधा तोमर, तरुण अग्रवाल, और कैराना कांधला, ऊन, शामली एलम ,बनत आदि मंडलों से भाजपा कार्यताओ ने स्वागत किया ।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

No comments:

Post a Comment