उदयपुर बहुजन समाज पार्टी जिला उदयपुर के तत्वाधान में आज बहुजन समाज पार्टी बामसेफ ds4के संस्थापक मान्यवर काशीराम जी की 90वी जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रभारी जगदीश बाबरिया एवं सी पी खटीक व सुरेश मेघवाल रहें
तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव होशियार सिंह जाटव ने की मुख्य अतिथि पाल ने बताया कि मान्यवर काशीराम जी ने इस देश के दबे कुचले समाज के लोगों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया और इस देश के लिए लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में न्याय दिलाने के लिए एवं उनमें राजनीतिक चेतना पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश में चार-चार बार सरकार बनाकर समाज को एक संदेश दिया बहुजन समाज पार्टी इस बार देश के अंदर अपना परचम लहराएगी और
लोकसभा चुनाव में उदयपुर क्षेत्र से मजबूत प्रत्याशी उतार कर यहां से सांसद जीता कर लोकसभा में भेजने का काम करेगी इस अवसर पर जिला प्रभारी खेमराज कटारा जिला महासचिव होशियार सिंह विधानसभा गोगुंदा से प्रत्याशी दलपत जी गरासिया जिला सचिव मांगीलाल सेन एडवोकेट मुकेश पवार
महेश पवार दुर्गेश पलवी पालीवाल नीतीश जनावत राजकुमार रेगर दुर्गा शकर गमेती प्रकाश गमेती इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे यह जानकारी लोक सभा प्रभारी सुरेश कुमार मेघवाल ने दी। विधायक दर्पण न्यूज राजस्थान से ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की रिपोर्ट
#विधायक दर्पण
8010884848
No comments:
Post a Comment