Featured Posts

एआईएमआईएम पार्टी द्वारा उपजिलाधिकारी उन को दिया प्राथना पत्र ग्रामों की समस्याओं की मांग।

बिडोली शामली*। शामली क्षेत्र में सोमवार को पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के ज़िला अध्य्क्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम व उनके पद अधिकारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी उन को गांव बिडोली सादात आदि गांवों  की समस्याओं को लेकर  एक प्राथना पत्र दिया जिसमें आस पास के क्षेत्र मे आगामी त्यौहारो पवित्र रमाजान के महीने तथा इदुलफितर तथा होली आदि को दृष्टि में रखते हुऐ जिला शामली तथा आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षा तथा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक हैं जिला शामली तथा आस पास के क्षेत्र में गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे है। जिस कारण से बिमारीयों के फैलने की आशंका को दृष्टि में रखते हुऐ मच्छर मार दवा का छिड़काव कराना अति आवश्यक है। तथा क्षेत्र में बिजली पानी की सुचारू व्यवस्था कराने के आदेश सम्बन्धित विभाग को किये जाने की कृपा करे। आपकी अति अति कृपा होगी। उपजिलाधिकारी ने जल्द समस्या की निस्तारण का आस्वासन दिया। तहसील में ब्लॉक अध्य्क्ष अकरम खान, शारुख खान ग्राम अध्य्क्ष, डॉक्टर शेर खान विधान सभा अध्य्क्ष, अली रज़ा ज़िला उपाध्यक्ष, शाहिद राणा, आदि मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan #विधायकदर्पण
8010884848

No comments:

Post a Comment