Featured Posts

अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया


कल दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को 1:00 बजे एमएस फार्म शामली हमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी जी के बहन प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान मोहम्मद शमशीर राशिद अली प्रदुमन चौधरी सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट आदि शामिल हुए 
भवदीय अरुण झंझोट
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment