विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
उर्स की तैयारी को लेकर सरकार उठाए ठोस कदम: फिजा साबरी
कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और ना ही कोई उचित सुविधा जायरीनो की आमद के लिए की जा रही है उक्त बात उत्तराखंड व पजाब, कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव प्रीत सिंधु उर्फ फिजा साबरी ने संवादाता से विशेष वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि साबिर पाक का 753 वे उर्स का आगाज सरकार साबिर ए पाक की मेहंदी डोरी की रसम के साथ हो गया था जिसको लेकर सूफी संतों खादीमो व सज्जादानशीन परिवार द्वारा यह रसम अदायगी की गई और उर्स का आगाज हुआ फिजा साबरी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी अभी कोई पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं चांद की आज 6 तारीख हो चुकी है लेकिन उसको लेकर दरगाह प्रशासन वह राज्य सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 753 वे उसको लेकर सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए साथी कुछ दिनों के लिए इस साल पार्किंग एवं शौचालय निशुल्क किया जाए जिससे के बाहर से आने वाले जायरीनो को परेशानी का सामना ना करना पड़ उर्स के समय में पार्किंग ठेकेदार व शौचालय ठेकेदार अपनी मनमानी ना कर सके। साथ ही उर्स सही सुविधायाऔ के साथ पूरा कराये जाए। फिजा साबरी ने कहा की स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर ना छेड़ा जाए बल्कि उन्हें सही सुविधा दी जाए जिससे कि लॉकडाउन की मार झेल रहे कर लिया स्थानीय दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चला सकें सालाना उर्स में ही स्थानीय दुकानदारों को लाभ होता है साथी सूफी संतों वह मलंग का उर्स के समय में दरगाह प्रशासन सुविधा देने के साथ विशेष ध्यान रखें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment