Featured Posts

क्षेत्र के गांव ककोर में कांग्रेसियों ने किया सभा का आयोजन आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी (दीपक सैनी) इस गांव मे आज तक एक स्कूल तक नही बना बच्चे पढाई से हो रहे हैं वंचित ।


कैराना:- कैराना ब्लाक के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हो कांग्रेस का हाथ थामा प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम समाजसेवी द्वारा कैराना के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें खुर्शीद आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा खुर्शीद आलम समाजसेवी ने कहां 32 साल हो गए हैं हम  सिर्फ इस्तेमाल ही होते आ रहे हैं जब भी चुनाव आते हैं हमसे अन्य दलों के नेता बड़े-बड़े वादे कर वोटों को ठगने का काम करते हैं ग्राम वासियों ने यह भी कहा की भारत की आजादी  से लेकर  आज तक एक स्कूल तक नही बना यह भी आरोप लगाया  ग्राम में ना तो कोई स्कूल है इसी कारण बच्चों को पढाई से वंचित होना पड़ रहा है  नहीं पर्याप्त पानी के नल है

ओर नही  पानी की निकासी ग्राम पंचायत है जबकि उत्तर प्रदेश में सरकारें आती-जाती रही है। इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही इस ग्राम का विशेष ध्यान रखा जाएगा वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दें ग्राम वासियों की पीड़ा से अवगत कराया जाएगा  दीपक सैनी ने कहां इस ककोर गांव मे जनहित के बहुत मुददे सामने आए हैं इन मुददो की आवाज उठाने का काम हम सब करेंगे ओर ककोर गाँव की घरेलू भूमि संडक के चोडी करण मे सरकार द्वारा भूमि ली गई हैं जिसका ककोर गाँव वासियों को अभी तक मुवावजा नही मिल पा रहा है गुमराह किया जा रहा हैं मगर हम गलत नही होने देंगे । कांग्रेस सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है व कांग्रेस पार्टी न इस देश को बनाया है और सभी देशवासी को सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है

नगर अध्यक्ष शमशीर खान कैराना ने कहां ग्राम वासियों की हर एक आवाज को हाथ के पंजे के झंडे के नीचे उठाने का काम किया जाएगा गांव की समस्याओं को दूर कराने हेतु समय-समय पर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने का काम कांग्रेस परिवार द्वारा किया जाएगा इसी कड़ी में अश्वनी शर्मा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रमुख समाजसेवी   दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष    शमशीर खान  कैराना शहर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश कटारिया आरिफ सोहनजनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता  व  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सीमा जाटव ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर  दीपक सैनी  कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  राशिद चोधरी जिला महासचिव  डाॅ मुनव्वर पंवार कैराना ब्लाक अध्यक्ष  शमशीर खान कैराना शहर अध्यक्ष नफीस अली जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शामली कांग्रेस सलमान राणा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस इन्तज़ार, कैराना ब्लाक अध्यक्ष किसान  न्याय पंचायत अध्यक्ष गयूर कूड़ाना अनिल शर्मा राहुल शर्मा अंकित गुर्जर टिनु कश्यप श्रावन कश्यप संदीप प्रजापति रिकित गुर्जर  शाहिद गुलशाद नासिर सादिर हानीफ खुरशेद नसीम भुरा शोकिन मेहरबान अनवर सलमान अनीस सोयब दिलशाद आसमोहमद सन्ना आदि लोग शामिल रहे ।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment