भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से दिल्ली में मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद की कमी और कालाबाजारी के बारे में अवगत और मंत्री ने समस्या सुनने के बाद माननीय सांसद के आग्रह पर भरतपुर जिले को लगभग 3000 मेट्रिकटन एन पी के और डीएपी आवंटित की ।इस दौरान भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में किसानों को खाद की कमी के बारे में अवगत कराया और कहा कि संसदीय क्षेत्र में किसानों को पूरी तरह से उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं। सांसद ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को मुलाकात कर पत्र सौंपा जिस पर उर्वरक मंत्री ने भरतपुर जिले के लिए डीएपी खाद की एक रैक आवंटित कर दी गई। साथ ही सांसद ने कालाबाजारी को रोकने के लिए भी उर्वरक मंत्री को पत्र लिखा। कि संसदीय क्षेत्र में बड़े बड़े दुकानदारों द्वारा और कुछ अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके उर्वरक खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिस पर भी रोकथाम की जाए। वहीं सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि केंद्र सरकार तो उर्वरक की पूरी पूर्ति कर रही है। लेकिन राज्य सरकार उसको वितरण करने में पूरी तरह नाकामयाब हो रही है। किसानों तक खाद नहीं पहुंच पा रहा है। उससे पहले ही खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार को अहम कदम उठाना चाहिए और उर्वरक खाद की इस समय कालाबाजारी को रोकना चाहिए। अगर कुछ दिन और किसानों को खाद नहीं मिला तो उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। क्योंकि सरसों बुवाई का समय अब चल रहा है। कुछ दिन बाद सरसों बुवाई का समय निकल जाएगा तो किसानों को बड़ी परेशानी होगी। सांसद की मुलाकात के बाद अब भरतपुर जिले के लिए उर्वरक खाद की एक रैक आवंटित कर दी गई है। जो की इफको द्वारा 18 अक्टूबर तक भरतपुर स्टेशन तक पहुंच जाएगा । भरतपुर के किसानों तक पहुंच जाएगी। यह जानकारी संतोष कुमार निजी सहायक सांसद ने दी। नई दिल्ली / भरतपुर : विधायक दर्पण न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल कवरेज
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment