जिसमें मुख्य अतिथि रालोद छात्र सभा क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पँवार व युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेंद्र तोमर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन पराग चौधरी ने किया कार्यक्रम में बोलते हुए युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर ने कहा वर्तमान सरकार में जिस तरह से युवाओं और छात्रों का लगातार शोषण किया जा रहा है छात्रों को जिस तरह से एडमिशन प्रक्रिया में परेशान किया जा रहा है वह राष्ट्रीय लोकदल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । जल्द ही इस समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही कहा आदरणीय जयंत चौधरी जी द्वारा लोक संकल्प पत्र में घोषणा की गई है युवाओं को एक करोड रोजगार दिए जाएंगे व छात्रहित में हर संभव प्रयास पूरे प्रदेश में किए
जाएंगे। माननीय राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी युवाओं को लेकर बहुत ही सजग हैं। युवाओं के मुद्दे पर अपनी बात हमेशा प्रमुखता से उठाते हैं। रालोद छात्रसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आदित्य पँवार ने कार्यक्रम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले काफी समय से मुजफ्फरनगर जिले में एक कॉलेज की मांग की जा रही है माँग पूरी न होने के कारण छात्रों को प्रत्येक वर्ष अनेकों समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। जिले में 6 के 6 विधायक भाजपा व सांसद भाजपा के होने के बाद भी आज तक एक कॉलेज मुजफ्फरनगर जिले को नहीं मिला है। वह ना ही मुजफ्फरनगर जिले में विश्वविद्यालय मिला है। राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मजबूती से आने वाले समय में मुजफ्फरनगर जिले में एक विश्वविद्यालय की मांग करेगी। छात्रों की आवाज को प्रमुखता से उठाने का काम करेगा आज के कार्यक्रम के संयोजक नसीम राणा व नितिन गौतम रहे व विशेष सहयोग रहे ..नसीम राणा ने कहा मुजफ्फरनगर जिले में छात्रों की आवाज को प्रमुखता से
उठाने के लिए हम हरसंभव आंदोलन करेंगे व जल्दी संध्याकालीन कक्षायें चलाने की मांग करेंगे आज छात्र क्रांति सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर जी परमेन्द्र तोमर जी आदित्य पंवार जी पूर्व मंत्री योगराज सिंह जी अजित राठी जी संजय राठी जी धर्मेंद्र तोमर जी पंकज राठी जी ,पराग चौधरी (विशेष सहयोगी )नमन सैनी अर्जुन सार्थक गज्जू पठान अमन रॉयल अंकित शेरावत सोनू मलिक नसीम राणा नितिन
गौतम अमृत सैनी गुड्डू तिगरी अश्वनी खरब नितेश चौधरी अश्वनी राजपुर मोनू कुटबी समद खान शादाब अली अजय रॉयल संगम नरवाल हिमांशु बालियान विनय पंवार हिमांशु पंवार रोहित जयंत चौधरी राजू आढ़ती सतबीर वर्मा विशांत राठी उदित रॉयल दीपक मुखिया अनुज दिमान हरित अहलावत अमित नगली मयंक जरोदा रक्षित राठी रोहित लाठियांन विशाल डिम्पल सोनू दतियाना विपिन दतियाना उदयबीर मास्टर जी तुषार तोमर काका बालियान शिवांक रॉयल विकुल राठी आदित्य राठी आशु बझेडी सोएब खान माटू पहलवान राधे ठाकुर।।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment