भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने कहा है कि महिलाओं को अंधेरा हो जाने के बाद थानों में नहीं जाना चाहिए।बेबी रानी ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर यह बात कही।भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार भाजपा नेता बेबी रानी ने कहा कि हालांकि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं लेकिन मैं महिलाओं से एक बात ज़रूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद कभी थाने मत जाना। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने कहा कि अगर बहुत ज़रूरी हो तो अगले दिन सुबह थाने जाना। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी थाने जाना तो अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना। बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन के दूसरे भाग में उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे परसो आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था। उसने बताया कि उसे खाद नहीं मिल रही थी। मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद मिल जाएगी लेकिन आज उस अधिकारी ने खाद देने से मना कर दिया। इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है। इसे आप लोगों को देखने की ज़रूरत है।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment