Featured Posts

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और लोह महिला स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में एवं भारत के लोह पुरुष ,भारत रत्न,अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाया


शामली ।रविवार को केम्प कार्यालय पर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शामली ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जनपद शामली के कांग्रेसियो द्वारा आजाद भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और लोह महिला स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में एवं भारत के लोह पुरुष ,भारत रत्न,अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । कांग्रेसियो द्वारा विश्व प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ओर सफल कूटनीतिज्ञ स्व0 इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गए महान कार्यो ओर किये गए बलिदान को याद करते हुए दोनो महान विभूतियों के प्रति नमन एव

कृतज्ञता प्रकट की गई । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वह बखूबी समझती थीं। यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे। अत: पिता के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में इंदिरा गांधी जी का ग्राफ अचानक काफी ऊपर पहुंचा और लोग उनमें पार्टी एवं देश का नेता देखने लगे। वह सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं। शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में वह देश के सबसे शक्तिशाली पद 'प्रधानमंत्री' पर आसीन हुईं। सरदार वल्लभ भाई





पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे थे। इस दौरान आजादी की लड़ाई जोर पकड़ रही तो सरदार पटेल भी महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में कुद पड़े ओर अपनी संगठन शक्ति और नेतृत्व क्षमता के बल पर अनेक आंदोलन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया ऐसे दोनो महान नेताओ को सच्चे देशभक्त को नमन करते हुएG हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते है । वक्ताओं द्वारा दोनो नेताओ के अनेक महान कार्यो के व्याख्यान पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर राजकुमार शर्मा ठा0लाखन सिंह  योगेश भारद्वाज नरेंद्र शर्मा मनोज शर्मा आलम  चौधरी राजीव मलिक संजय वत्स महिपाल शर्मा सुभाष शर्मा सतबीर शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment