Featured Posts

सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया पद से शुभाष चंद्र दास ने जीत हासिल की है।


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर पंचायत से शुभाष चंद्र दास ने जीत हासिल की है। पिछले बार कुछ वोटो से इनको सफलता हाथ नही लगी। लेकिन जनता इस बार इनको ही अपना मतदान किया है जिससे इनको चुनाव में सफलता मिली।












शुभाष चंद्र दास का कहना है कि इस बार जनता हमको मौका दी है तो हम भी जनता के हित में काम करेंगे।जनता को इनपे भरोसा था कि ये जितने के बाद जनता के हित मे काम करेंगे तो इनका कहना है


















कि  जैसा जनता सोच कर हमें वोट दी है वैसे ही हम जनता की भरोसे पर खरे उतरेंगे।शुभाष चंद्र दास ने बताया कि जितने के बाद हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे है।


विधायक दर्पण न्यूज़ मुजफ्फरपुर, बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@vidhayak darpan news

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment