Featured Posts

नगर पंचायत पुरकाजी में आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें माननीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल जी ने भी शिरकत की और करीब 7 करोड रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए


नगर पंचायत पुरकाजी में आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें माननीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल जी ने भी शिरकत की तथा निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए पुरकाजी के 15 सभासदों में से 14 सभासद तथा एक नामित सभासद बोर्ड बैठक में शामिल रहे सभी सभासदों के अधिकतर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए जिसमें मुख्य रूप से पुरकाजी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत में आने के बाद मिलने वाली धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्य तथा पेयजल आपूर्ति एवं नाली नाला निर्माण अधिकारियों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए

करीब 7 करोड रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए , आदर्श नगर पंचायत में मिलने वाली धनराशि से नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा खादर किराए से लक्सर अड्डे तक दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण का कार्य मुख्य बाजार से लेकर कुवे तक दोनों तरफ रबड़ वाली सड़कें तथा वाल्मीकि बस्ती में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या का निस्तारण करते हुए वहां बड़ों की जा चुके तालाब की खुदाई एवं उसका सुंदरीकरण एवं सड़क निर्माण कार्य तथा पुरकाजी में जगह-जगह I5 तथा लाइटों के कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए पुरकाजी में जहां-जहां नाले खराब स्थिति में है उन नालों का निर्माण कार्य तथा पुरकाजी के बाहरी छोर पर सड़कों पर पानी जमा ना हो उसके लिए नाला निर्माण कार्य तथा सभी सभी वार्डों में

आवश्यकतानुसार चैनल पानी की पाइप लाइन एवं सड़क निर्माण के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए सभी वार्डों में जरूरत के अनुसार लाइट भी लगाए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए तालाब के सौंदर्यीकरण में सूली वाला बाग का सुंदरीकरण तथा गौशाला के पीछे तालाब की

सफाई एवं समीकरण आदि प्रस्ताव पारित किए गए बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से  सभासद राखी  नरेंद्र  से ख़ुशनुदा निसार अहमद शमशेर फरीदी कुलदीप वर्मा इशरत जहां सुलेमान नदीम अहमद खुर्रम हुसैन समाई ला आलम कुरेशी नौशाद अफरीदी मसरूर खान सोहनलाल सभासद शामिल है मुख्य रूप से पुरकाजी से भाजपा विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल जी मीटिंग में मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment