बिडौली (शामली)। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा के जिला पंचायत वार्ड–7 के प्रत्याशी शबाब आलम के समर्थन में गुरुवार को ग्राम बिडौली सादात में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, नारों और गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ उनका अभिनंदन किया।
वार्ड–7 अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, SDPI की एक अहम बैठक बिडौली सादात में आयोजित की गई। इस बैठक और जनसंपर्क अभियान में SDPI के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें—
- प्रदेश महासचिव सरवर अली,
- शुऐब हसन,
- प्रदेश सचिव हारून चौधरी,
- प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. अजमईन,
- जिलाध्यक्ष इसरार खान,
- कारी वाजिद,
- तथा वार्ड 10, 11, 12 और 9 के पार्टी उम्मीदवार शामिल रहे।
घरों में पहुँचे, लोगों से लिया आशीर्वाद
शबाब आलम ने बिडौली सादात में घर-घर जाकर लोगों से सीधी मुलाकात की। स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में बाहर निकलकर उनका स्वागत किया और खुलकर समर्थन देने का भरोसा जताया। कई लोगों ने कहा कि वे चुनाव में SDPI प्रत्याशी को “हर संभव सहयोग” प्रदान करेंगे।
विकास और पारदर्शिता का संकल्प
जनसंपर्क के दौरान शबाब आलम ने कहा—
“वार्ड–7 में विकास, पारदर्शिता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जनता जिन्हें अपना प्रतिनिधि बनाती है, उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारा पहला कर्तव्य है।”
ग्रामीणों के उत्साह, युवा मतदाताओं की सक्रियता और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की मौजूदगी से SDPI के इस कार्यक्रम ने चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भर दी।
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
बिडौली, जिला शामली (उ.प्र.) से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment