Featured Posts

अकरम खान का दमदार जनसंपर्क अभियान, गांव अजीजपुर मजरा डेरा लालसिंह में मिला जबरदस्त समर्थन

बिडौली (शामली)। जिला पंचायत शामली के वार्ड नंबर-7 से चुनावी मैदान में उतरे AIMIM के प्रत्याशी अकरम खान ने शुक्रवार की देर शाम गांव अजीजपुर मजरा डेरा लालसिंह सहित आसपास के कई इलाकों में जनसंपर्क किया। गांव-गांव घूमकर लोगों से मिलते हुए उन्हें भारी समर्थन मिला और ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि इस बार बदलाव की बयार अकरम खान के साथ है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान पश्चिम प्रदेश संयुक्त सचिव हाफिज मोहम्मद इनाम भी उनके साथ मौजूद रहे। पूरी टीम ने यामीन के आवास पर पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की, AIMIM की नीतियों पर बातचीत की और पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उसी दौरान कई लोगों ने AIMIM की सदस्यता भी ग्रहण की।

हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा कि वार्ड नंबर-7 के प्रत्याशी के तौर पर अकरम खान जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर उन्हें विजय दिलाने की अपील की।
गांव के यामीन ने अकरम खान को भावी जिला पंचायत सदस्य के रूप में पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

ग्रामीणों ने भी तन-मन-धन से सहयोग का संकल्प दोहराया और कहा कि आने वाले चुनाव में अकरम खान को भारी बहुमत से जीत दिलाई जाएगी। जनसंपर्क के दौरान गांव में जोश, उत्साह और एकता का माहौल देखने को मिला।

इस मौके पर हसन अली, हसनदीन, ग्राम अध्यक्ष अशरफ, तौफीक, इनाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


✍ संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
बिडौली जिला शामली से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📩 vidhayakdarpan@gmail.com


No comments:

Post a Comment