Featured Posts

“बिड़ौली सादात में एआईएमआईएम की बड़ी राजनीतिक दस्तक: परवेज आलम के नेतृत्व में नई ऊर्जा का संचार

— रिपोर्ट: शाकिर अली | राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” | संपर्क: 8010884848

बिड़ौली, शामली | शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
शामली जनपद की राजनीति में उस वक्त नई हलचल पैदा हो गई जब वार्ड-12 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य परवेज आलम ने शुक्रवार की देर शाम अपनी संपूर्ण टीम के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम से उनके बिड़ौली सादात स्थित पार्टी कार्यालय पर भेंट की।

इस महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात में कई प्रभावशाली चेहरे भी शामिल रहे — जिनमें मोहम्मद सद्दाम, हाजी याकूब फौजी, जावेद चौधरी, जुलकरनैन चौहान, वसीम खान, जाबिर राणा, वाजिद (ग्राम अध्यक्ष), जुबेर, उस्मान, शाहरुख खान (ग्राम अध्यक्ष), सहजाद, आदिल, सावेज, ग़ालिब जैसे नाम प्रमुख रहे।

💠 पार्टी के लिए समर्पण की घोषणा

इस बैठक का केंद्र बिंदु पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का रोडमैप रहा। परवेज आलम ने साफ तौर पर कहा कि,

"हम दिलोजान से मेहनत कर पार्टी को मजबूत करेंगे और एआईएमआईएम को जन-जन की आवाज़ बनाएंगे।"

नवनियुक्त कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत हुआ। विशेष बात यह रही कि परवेज आलम हाल ही में एसडीपीआई पार्टी छोड़कर एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं, जिससे पार्टी को एक नई राजनीतिक धार मिलने की संभावना जताई जा रही है।

🗳️ चुनावी रणनीति पर चर्चा

बैठक के दौरान आगामी चुनाव को लेकर गहन रणनीति भी तय की गई। इसमें बूथ स्तर तक संपर्क अभियान, घर-घर सदस्यता अभियान, और दलित, मजदूर, पिछड़े तबकों से संवाद बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

🗣️ परवेज आलम की प्रतिबद्धता

परवेज आलम ने कहा,

"पार्टी समाज के दबे-कुचले, वंचित और मेहनतकश तबकों के हक में आवाज़ उठाती है। हम जनहित को प्राथमिकता देते हुए संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।"

उन्होंने अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया और सभी से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।


📸 यह रिपोर्ट “विधायक दर्पण” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के पत्रकार शाकिर अली द्वारा प्रस्तुत की गई है।
#VidhayakDarpan #AIMIMShamli #ParvezAlam #ShamliPolitics #BidoliSaadat #GrassrootsPolitics



No comments:

Post a Comment