📞 संपर्क : 8010884848
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश | सावन मास का पहला सोमवार
सावन का पावन महीना जैसे ही आरंभ हुआ, संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। इसी शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखनाथ मंदिर में विधिपूर्वक भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की।
🕉️ रुद्राभिषेक के साथ गूंजे “हर हर महादेव” के जयघोष
प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में जब मंदिर परिसर शिवभक्ति में रमा हुआ था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं रुद्राभिषेक की पूर्ण विधि से अगुवाई करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंत्रोच्चारण के साथ जब शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, दही, घृत और गंगाजल की धाराएं प्रवाहित हुईं, तो पूरा मंदिर परिसर “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
📿 श्रद्धा और साधना का अद्वितीय संगम
🌿 कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था का निर्देश
मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सावन मास में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। नगर के प्रमुख शिवालयों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, जल-व्यवस्था और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
🗣️ जनमानस से जुड़ते हुए बोले योगी जी
मुख्यमंत्री ने कहा, “सावन का महीना भक्ति, संयम और सेवा का प्रतीक है। यह समय भगवान शिव की उपासना का है, जो हमें आत्मशुद्धि और समाज सेवा की प्रेरणा देता है।”
📸 भक्ति की तस्वीरें बनीं प्रेरणा का स्रोत
🛕 गोरखनाथ मंदिर: अध्यात्म, संस्कृति और सेवा का केंद्र
📍 रिपोर्ट : कृष्णपाल सिंह
📌 "विधायक दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क : 8010884848
#vidhayakdarpan #YogiAdityanath #SawanSomwar #Rudrabhishek #GorakhnathMandir #HarHarMahadev
No comments:
Post a Comment