Featured Posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आबूरोड़ दौरा, मोदी ने नहीं किया सभा को सम्बोधित। जनता का कम होना सम्बोधित नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया बहाना।।


आबूरोड़ / राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नहीं किया सभा को सम्बोधित। बिना सम्बोधित किये ही मोदी हुए अहमदाबाद के लिए रवाना। रात 10 बजे का तो था मात्र एक बहाना, पर हकीकत ये कि सभा स्थल पर नहीं थी अपेक्षित भीड़,

10 बजे बाद स्पीकर नहीं बजाने की थी बात तो मोदी के अलावा सभी स्पीकर पर ही कर रहे थे सम्बोधित, प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाने से लेकर साफा और स्वागत की हर रश्म का स्पीकर और माइक से हुआ ऐलान, फिर मोदी ने उसके वक्त किसी को क्यों टोका की स्पीकर माईक का समय हो गया हैं, पूर्ण। अब नहीं करें इनका इस्तेमाल? मोदी के सम्बोधन के पीछे खास वजह रही भीड़ का नहीं जुटना।  और जिले के प्रशासन की व्यवस्थाएं भी नकारा साबित हुई। सिरोही जिले के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों की भी व्यवस्थाओं में लापरवाही बरती गई। आखिर क्यों जिले के प्रशासनिक नुमाइंदगो ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन को लेकर लापरवाही बरती?


इन सभी का जिम्मेदार आखिर किसे ठहराया जाए ? सभा में आये हुए भाजपा के बड़े नेताओं सहित केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के जिले भर के कार्यकर्ताओं को या फिर सिरोही जिले के प्रशासन को ? या फिर दोनों को माने तो भी कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हैं ? सिरोही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं में कोई दिलचस्पी नहीं ली। अब वो तो समय बताएगा कि अब जिम्मेदार आखिर कौन हैं ? आबूरोड़ ( राजस्थान ) : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजस्थान राज्य प्रभारी रामलाल यादव बांसवाड़ा की कलम से स्पेशल राजनीतिक कवरेज : 9636125006

@Vidhayak Darpan





No comments:

Post a Comment