बिजनौर-आज एक मुलाकात नूरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्री धीरज कुमार सोलंकी जी से हुई उनको एक फूलों का गुलदस्ता भेंट किया उनसे आशा है नूरपुर थाने की जनता को वह सम्मान देंगे और पीड़ितों की मदद करेंगे और अपने कलम से किसी को नाजायज नहीं फस आएंगे यह हम उनसे आशा करते हैं उपस्थित गण अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी, डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी सामाजिक एवं नूरपुर नगर पालिका भावी प्रत्याशी, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोषाध्यक्ष, डॉक्टर वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, राशिद अली मंसूरी पूर्व सभासद, तंजीम अहमद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की खबर।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment