भारतीय जनता पार्टी शामली नगर इकाई एवम् शामली जिले की विभिन्न वैश्य अग्रवाल संस्थाओं द्वारा सेंट आर. सी. सभागृह में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी का भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा आज के स्वागत से में अभिभूत मेरी जिम्मेदारी बनती है कि आप जब किसी काम के लिए मेरे पास आए तो मैं प्राथमिकता के स्तर पर आपके कार्य को पूर्ण करू, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद और पहले योगी जी ने जो भी वादे किए उन्हें पूर्ण किया गया
निशुल्क राशन देना हो या आयुष्मान कार्ड सभी बड़े पूर्व किए गए , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने मंत्री जी का धन्यवाद किया और कहा के लगातार दो बार मंत्री बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन आपने अपने व्यक्तित्व से, अपने कृतित्व से अपने आपको साबित किया इसलिए आपको योगी जी ने अपने दूसरे मंत्रिमंडल में भी पहले वाला ही विभाग देकर वास्तव में आपके पहले शानदार काम पर मोहर लगा दी ।
शामली की जनता आपका स्वागत करके अपने आपको प्रसन्नता महसूस कर रही है कार्यक्रम में स्वागत करने वाली संस्थाओं में अग्रवाल सम्मेलन जिला शामली, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली, मां अमृत मई सेवा संस्थान शामली, मां कात्यानी देवी सेवा संस्थान शामली, केमिस्ट एसोसिएशन शामली, अग्रवाल सम्मेलन नगर इकाई शामली, व्यापारी सुरक्षा फोरम शामली, स्वर्णकार एसोसिएशन शामली आदि संस्थाओं के पदाधिकारी अपने साथ अनेकों प्रकार के स्मृति चिन्ह जैसे गणेश जी, गाय माता , राम दरबार ,महाराजा अग्रसेन प्रतिमाए माननीय मंत्री जी को भेंट की गई सभी संस्थाओं ने अपने अपने स्तर पर शाल, अंगवस्त्रम, पटका आदि से मंत्री जी का स्वागत करा । अंत में भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल ने सबका धन्यवाद ज्ञापन दिया । मनीष भटनागर, महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, शामली
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment