भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शामली की एक बैठक सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमान मोहित बेनीवाल जी रहे ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष जी का भाजपा की योगी सरकार के 2.0 कि सरकार बनने के बाद शामली में पहली बार आगमन पर उनका स्वागत किया गया । तत्पश्चात नगर मंडल अध्यक्ष मीनू संगल जी द्वारा माइक्रो डोनेशन में 2100
दान–कर्ताओं के सर्टिफिकेट क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी को दिए गए,
इस कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें आगामी कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा पर विचार किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार कश्यप जी को पश्चिमी क्षेत्र का निकाय चुनाव क्षेत्रीय संयोजक बनाए जाने पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
आज के कार्यक्रम निवर्तमान सदर विधायक श्री तेजेंद्र निर्मल जी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश रमेश गौड़ कश्यप जी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर जी पंकज राणा जी राम मनोहर सैनी जी दामोदर सैनी जी राजेंद्र जी अनुज राणा जी मानस संगल जी विवेक प्रेमी जी मीडिया प्रभारी कपिल पवार जी शशि अरोड़ा जी सुखचैन वालिया जी अरविंद संगल जी मीनू
संगल जी सतीश धीमान जी भावना सैनी जी योगेंद्र निर्वाल जी मनीष भटनागर जी नीतू वत्स डा नितिन वत्स जी सुनील सैनी जी सत्य पाल जी नंदकिशोर मित्तल वैभव जी राजकुमार जैन जी जसपाल सैनी जी तरुण अग्रवाल वरुण मालिक चंद्रपाल जी नसीम भूरा जी बादल जयवीर सिंह आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मनीष भटनागर महामंत्री भाजपा ,शामली
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment