कैराना। देश की सर्वोच्च चारो सदनो के सदस्य रह चुके स्व सांसद मुनव्वर हसन के छोटे भाई कंवर हसन को राष्ट्रीय लोक दल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया। कंवर हसन को रालोद में पद मिलने पर उनके समर्थको में खुशी की लहर है। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय के सचिव समरपाल सिंह द्वारा पार्टी की और से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें स्व सांसद मुनव्वर हसन के छोटे भाई कंवर हसन को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन) नियुक्त किया गया। जिसके चलते उनके समर्थको में खुशी की लहर है। कंवर हसन ने बताया कि वो रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की शुक्रिया अदा करते है और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कडी मेहनत करेगें।
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment