Featured Posts

वोट बनवाने में सक्रिय रहे सपा नेता


 नव मतदाता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सपा नेता और कार्यकर्ता सभी बूथों पर पूरी तरह से सक्रिय रहे। कस्बे तथा देहात में आज 7 नवंबर रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने के लिए फार्म भरे गए। समाजवादी पार्टी द्वारा नई वोट बनवाने में सहयोग करने के लिए सभी बूथों पर बूथ प्रभारी बनाए गए थे। पार्टी द्वारा खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट* को कस्बे के सभी बूथों पर अपने सभी बूथ प्रभारियों और कार्यकर्ताओ को सक्रिय रखने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई जिसे सभी सपा नेताओ ओर बूथ प्रभारियों ने बखूबी निभाया,यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत बूथ नंबर 354 व 355 जामे-उल-उलूम जूनियर हाई स्कूल में सक्रिय रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष सुशील गुर्जर व विभू शर्मा ने बूथ नंबर 305 पिकेट इंटर कॉलेज पर सहयोग किया।

नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने बताया कि सात नवंबर दिन रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं ने बूथों पर आकर अपना वोट बनवाएं। अभिषेक गोयल ने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा भी अपना वोट बनवाने आ सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि जिनका वोट नहीं बना है तो वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र, बूथ पर जाकर फॉर्म भर कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना बनवाएं। आयोग के आदेश के तहत एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच चार विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जा रहे हैं। पहला विशेष अभियान दिवस आज सात नवंबर दिन रविवार को रहा उसके बाद 13 नवंबर, 21 नवंबर और 27 नवंबर को विशेष अभियान दिवस सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। नव मतदाता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ सपा नेता इमरान सिद्धीकी, काज़ी फसीह अख्तर, पंकज सैनी, धनवीर कश्यप, मास्टर अब्दुल सत्तार, आफाक खान, शारीक कुरैशी, डॉक्टर मोइन अली, गगन माहिव, आमिर कस्सार, ऋषभ वर्मा , नईम मलिक, नदीम फारूखी, अर्पित गुप्ता, गौरव शर्मा सभी अपने बूथ पर उपस्थित रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment