Featured Posts

आपका वोट बना कि नही कैसे जानें


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहाँ आप अपना वोट डालते हैं  वहाँ पर आज से 27 -11- 2021 तक अर्थात दिनाकं

 07-11-2021 रविवार

13-11-2021 शनिवार

21-11-2021 रविवार

27-11-2021 शनिवार

समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं, यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं।इसके अलावा नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरें जायेंगें ।


नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं ।(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो  (2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी या (4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी (उम्र 18 वर्ष की चाहिए) (5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी,आपसे ये गुज़ारिश है कि यह सूचना अपने सभी जानने वाले के नम्बरों पर व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे, वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लीजिए ,  यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर शामिल करवा लीजिए।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment