Featured Posts

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव के पिता के वाहन ने हूटर बजाते हुए एक निजी वाहन को मारी टक्कर। वाहन क्षतिग्रस्त।


हरिद्वार । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि रुड़की- दिल्ली सड़कमार्ग पर अचानक एक बुलेरो वाहन सँख्या uk 08 S 0123 जोकि हूटर बजाते हुए सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही थी अचानक उसने एक प्राइवेट वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर लिया। आपको बता दें कि वहां मौजूद मीडियाकर्मीयों ने जब बुलेरो वाहन में बैठे व्यक्ति से हूटर के सम्बंध में पूछा तो जानकारी मिली कि वाहन में मौजूद व्यक्ति खानपुर विधायक कुँवर प्रणव के पिता नरेंद्र सिंह  हैं ।

उन्होंने कहा कि मैं पूर्व विधायक हूँ इसलिए गाड़ी पर हूटर लगा सकता हूँ। आपको बता दें कि परिवहन नियमो के मुताबिक कोई भी पूर्व विधायक या विधायक भी वाहन पर हूटर का इस्तेमाल नही कर सकता। आपको बता दें कि अचानक सड़क पर हूटर बजने से क़ई बार अन्य वाहन चालक हड़बड़ा जाते हैं जिससे एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। क्षतिग्रस्त वाहन के स्वामी ने बताया अचानक हूटर बजाते हुए वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment