राष्ट्रीय लोकदल शहर बिजनौर के अध्यक्ष धनगर यादराम सिंह चंदेल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जो राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान गांधी मूर्ति पर समाप्त किया गया विशाल जुलूस में राष्ट्रीय लोक दल के बू त कमेटी के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र सिंह जी चौधरी राम सिंह जी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभिनव चौधरी जी हिमांशु चौधरी जी राष्ट्रीय लोक दल के जिला महासचिव हिमांशु
अनुज डबास जी परितोष कुमार चंदेल जी जुनेद आलम अदनान आलम नमन कुमार सोनू धनगर विपुल कुमार विनय कुमार भूपेंद्र सिंह आर्यन सिंह गौरव कुमार राज आर्यन आदि ने मशाल जुलूस में भाग लिया मसाल रूस में मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो राष्ट्रीय लोकदल
जिंदाबाद जिंदाबाद जयंत चौधरी जिंदाबाद जिंदाबाद योगी सरकार की पुलिस मुर्दाबाद मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए गए गांधी जी की मूर्ति पर समापन के समय रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम योगी मोदी को सद्बुद्धि दे भगवान की प्रार्थना की गई समझो भारत न्यूज़ से प्रदेश प्रभारी नितिन चौहान की रिपोर्ट|
@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment