Featured Posts

समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय दौलतपुर बिल्लोच नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शाकिर हुसैन सैफी प्रदेश सचिव ने की जिस का संचालन हिमाचल यादव विधानसभा अध्यक्ष नूरपुर ने किया उपस्थित वक्ता अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भारत में सभी समाज की आवाम को लेकर लड़ाई लड़ी






और भारत से गोरे अंग्रेजों को भगाया आज की सरकारे फिर हमारे देश में इन गोरे अंग्रेजों को लाना चाहती है इनसे हमें बचना है व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सर्व समाज को लेकर देश को चलाने का काम किया और विकास करने का काम किया व डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया भारत देश में जन्मे ऐसे महापुरुषों को हर साल याद किया जाता है और करते रहेंगे

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महापुरुषों का नाम रहेगा उपस्थित गण अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी समाज, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोषाध्यक्ष, गांधी जी की और लाल बहादुर जी की शान में नात पढ़कर सुनाएं कारी रिजवान आफाक जीने, दिलबहार मलिक प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, हरीश कुमार नूरपुर विधानसभा सचिव, डॉक्टर शाकिर हुसैन सैफी प्रदेश सचिव, हिमाचल यादव विधानसभा अध्यक्ष नूरपुर, हसमुद्दीन इदरीसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, फैसल खान कार्यकर्ता, रियासत अली, फरमान खान कार्यकर्ता, आदि मौजूद रहे।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment