सुरा चारणान में वर्षो से लंबित शमशान घाट की जमीन का हुआ आवंटन ग्रामीणों की मांग पर विधायक के निर्देशों पर सूरा जागीर सब सेंटर में एएनएम का हुआ पदस्थापन- विधवा जमना देवी के तीन वर्ष पुराने पट्टे के विवाद का विधायक जैन की उपस्थिति में मौके पर हुआ निस्तारण- तीन वर्ष से रुके हुए नामांतरण की हुई स्वीकृति- आबादी भूमि में 50 आवासीय पट्टो का हुआ वितरण- शिविर में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,संभागीय आयुक्त डॉक्टर राजेश शर्मा ,जिला कलक्टर,प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा समेत कई अधिकारियों ने की शिरकत राजस्थान सरकार की अभिनव पहल प्रशासन गाँवो के संग अभियान आम जन के लिए वरदान साबित हो रही हैं। यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत सुरा चारणान में प्रशासन गाँवो के संग अभियान में शिरकत कर ग्रामीणों से कही ।
- शिविर में राणा राम भील को जबहाथों हाथ मिली हैंडपम्प की स्वीकृति ,तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई - शिविर में सरपंच हरकंवर ने मांग रखी कि सुरा जागीर में राणा राम भील के घर एवम आस पास 15 घर है जो पेयजल की समस्या से त्रस्त है अगर वहाँ पर हैंडपम्प स्वीकृत हो जाता है तो इन 15 घरों की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा ,इस पर शिविर में उपस्थित बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मौके पर विधायक निधि से हैंडपम्प स्वीकृत कर अधिकारियों को हैंडपम्प खोदने के निर्देश दिए ।विधायक जैन की इस संवेदनशीलता से शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक जैन का आभार प्रकट किया।- सुरा चारणान में वर्षो से शमशान भूमि का आवंटन नही था अधिकारियों ने जन भावनाओ को देखते हुए सरकार की मंशा के अनुसार मौके पर ही आवंटन कर दिया - 50 आवासीय पट्टो का हुआ वितरण - सुरा चारणान में शिविर में वर्षो से आबादी भूमि पर बसे लोग जिनके पट्टे नही थे ऐसे 50 परिवारों को मौके पर ही विधायक जैन ,संभागीय आयुक्त ,जिला कलक्टर के हाथों पट्टो का वितरण किया गया।-भूमिहीन परिवार को भूमि आवंटन करने के दिए निर्देश -इस अवसर पर विधायक जैन एवम अधिकारियों ने गांव में ऐसे परिवार जिनके पास जमीन अथवा भूखंड नही है
ऐसे मांगणियार समेत अन्य लोगो को चिन्हित कर उनके लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए। इस प्रकार शिविर पर तीन वर्षों से रुके हुए नामांतरण की मौके पर ही स्वीकृति दी गई ,साथ ही सुरा जागीर सब सेंटर जो भवन बना हुआ है लेकिन एएनएम नही थी ग्रामीणों की मांग पर मौके से एएनएम पदस्थापन के आदेश किये गये। विधवा जमना देवी के तीन वर्षों से आवासीय पट्टो का पुराना विवाद था जो विधायक जैन की उपस्थिति में विवाद का निपटारा दिया। सुरा जागीर विद्यालय में अध्यापक की कमी को देखते हुए एक अध्यापक का हाथोंहाथ पदस्थापन किया गया। शिविर में आमजन के कार्यो का प्राथमिकता से निस्तारण होने पर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत अधिकारियों का आभार प्रकट किया । बाड़मेर : विधायक दर्पण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment