Featured Posts

बागपत में BJP नेता एवं पूर्व मंत्री आत्माराम तोमर की हत्या। बैडरूम में लाश मिली। कार-मोबाइल गायब।


पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा नेता अपने आवास पर संदिग्ध परिस्तिथियों में मर्त पाए गए ! घर मे अकेले रहने वाले भाजपा नेता डॉ आत्मा राम की गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका ! छपरौली से भाजपा के टिकिट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके  डॉ आत्मा राम तोमर जनता वैदिक इंटर कालिज के 

 प्रधानाचार्य भी रह चुके थे ! घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर घटना की छान बीन करी शुरू, डॉ आत्मा राम तोमर के गले मे लिपटा हुआ था तौलिया , डॉ आत्मा राम तोमर की गाड़ी भी गायब , डॉ आत्मा राम तोमर के बिजरोल रोड स्तिथ आवास पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा, बड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरोल रोड का मामला।।

@Vidhayak Darpan 

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment