Featured Posts

एमपी, एमएलए कोर्ट में 2013 चर्चित शहीद चौक पंचायत आरोपों पर लगे आरोपों पर हुई अंतिम बहस


मुक़दमें में तय होंगे आरोप, कोर्ट में पेश हुए  08 आरोपी, पूर्व सांसद सईद उज जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा , पूर्व विधायक मौलाना जमील अधिवक्ता व पूर्व सभासद असद ज़मा, सलमान सईद सुल्तान मुशीर, मुशर्रफ़ कुरैशी एहसान कुरैशी हुए आज कोर्ट में हुए पेश, वर्ष 2013 में

शहीद चैक पंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में 08 आरोपी कोर्ट में पेश हुए।

इस मामले में आज सभी आरोपियों पर चार्ज बनना था चार्ज पर अंतिम बहस सुनते हुए न्यायाधीश ने आरोप तय करने की तारीख 24 सितंबर मुकर्रर की गईं है। पहले ये मुक़दमा इलाहाबाद हाईकोर्ट विशेष न्यायालय एमपी एम एल ए कोर्ट में चल रहा था वर्ष 2019 में मुज़फ्फरनगर एमपी एमएलए कोर्ट नंबर 4 में स्थानांतरित होकर आया था। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कवाल कांड को लेकर 08 साल पहले 30 अगस्त 2013 को शहर के कोतवाली क्षेत्र खालापार स्थित शहीद चैक पर मुस्लिम वर्ग की एक बड़ी सभा हुई थी,

जिसमें कई राजनेता भी शामिल हुए थे। दंगा भड़कने के आरोप का शहीद चौक की सभा के बाद मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था, जिमसें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राना, मीरापुर विधायक मौलाना जमील

अहमद कासमी,पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके पुत्र सलमान सईद, एडवोकेट असद जमां पूर्व सभासद, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपो में मामला दर्ज हुआ था।

इस मामले की सुनवाई यहां गैंगस्टर /स्पेशल एम पी एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में 21 09 2021 को चार्ज बनना था, जिसके चलते इस मामले के 08 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को आरोपों पर अंतिम बहस अवसर सुनते हुए 24 को आदेश होना निश्चित किया हैं । अब समस्त 10 आरोपियों पर आरोप तय करने की तिथि 24 सितंबर  है।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment