Featured Posts

पार्टी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

बिडोली/झिंझाना। ब्लॉक ऊन क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह, देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया। क्षेत्र के स्कूलों व गैर-सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसी क्रम में नारायण पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिडोली सादात तथा AIMIM पार्टी कार्यालय बिडोली सादात में विशेष आयोजन किए गए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चे तिरंगे की वेशभूषा में विद्यालय पहुँचे, जिससे वातावरण और भी उल्लासमय हो गया। विद्यालय स्टाफ के साथ प्रधानाचार्य वंदना अहलावत, नारायण सिंह, AIMIM के पश्चिम प्रदेश संयुक्त सचिव हाफिज मोहम्मद इनाम तथा गणमान्य अतिथि कपिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

मुख्य अतिथि मोहम्मद मुस्तकीम (मास्टर) ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। वहीं श्यामू एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि विविधताओं से भरा हमारा देश भाषाओं, वेशभूषाओं और संस्कृतियों के बावजूद एकता के सूत्र में बंधा है—यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। खासकर छोटी बच्चियों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। अंत में बच्चों व अभिभावकों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया और मिठाई बाँटी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे हाफिज इनाम ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गुलाब सिंह, अकरम खान, मोमीन चौधरी (विधानसभा अध्यक्ष), शौकीन (ग्राम अध्यक्ष), नीरज कुमार, शरण सिंह, शाहिद, तौफीक, सावेज, मोहम्मद कैफ,

बिलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment