Featured Posts

कैराना पालिका चुनाव से पहले तेज हुई सियासी हलचल, अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम चर्चा में

कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष पद के चुनाव में भले ही अभी लगभग दो वर्ष का समय शेष हो, लेकिन नगर की सियासत में अभी से हलचल तेज होती नजर आ रही है। चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्माने लगा है और राजनीतिक गलियारों में संभावित दावेदारों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।

नगर के राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डालें तो पूर्व पालिका अध्यक्षों, अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों और कुछ युवा नेताओं के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। मोहल्लों में छोटी-छोटी बैठकों से लेकर अनौपचारिक राजनीतिक जमावड़ों तक, हर जगह आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियों पर मंथन किया जा रहा है। समर्थकों से संपर्क साधने और सामाजिक समीकरण मजबूत करने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।

कैराना के विभिन्न इलाकों में नेताओं की सक्रियता साफ दिखाई देने लगी है। कहीं सामाजिक कार्यक्रमों के बहाने जनसंपर्क किया जा रहा है, तो कहीं पुराने समर्थकों को फिर से जोड़ने की कवायद चल रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह सब आने वाले चुनाव की शुरुआती तैयारी का हिस्सा है।

इसी क्रम में युवा नेता मो. सलमान राणा का नाम भी संभावित दावेदारों की सूची में चर्चा का विषय बना हुआ है। वह वर्ष 2018 से संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय हैं और युवा कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था, जिससे उन्हें संगठन और युवाओं के बीच एक अलग पहचान मिली।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा, कैराना की राजनीति में गतिविधियां और तेज होंगी। फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से राजनीतिक हलचल बढ़ रही है, उससे साफ है कि आने वाला पालिका चुनाव रोचक और कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।


संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका
“विधायक दर्पण” के लिए
कैराना, शामली से पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट

#VidhayakDarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment