बिड़ौली/झिंझाना (शामली)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से अलंकृत की जयंती के समापन अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित विचारधारा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राजनीति में शुचिता, संवाद और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का प्रेरक उदाहरण है। उनका विचार था कि मजबूत लोकतंत्र के लिए संवेदनशील शासन और जनभागीदारी अनिवार्य है।
कार्यक्रम में भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के जिला संयोजक राहुल देव गुप्ता सहित नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने और उन्हें व्यवहार में उतारने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत नगर पंचायत द्वारा सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए एक विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। नगर पंचायत के सफाई मित्रों ने मोहल्ला माजरा, वार्ड संख्या एक स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के दौरान विद्यालय परिसर, आसपास की गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई और स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धांजलि के साथ-साथ स्वच्छता जैसे जनहितकारी कार्यों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों के अनुरूप है, जो समाज को सकारात्मक दिशा देता है।
संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
बिड़ौली/झिंझाना, जनपद शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट।
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment